फिरोजाबाद/28 अगस्त
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दियें
जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बंदी सोनू जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन उर्फ सरेश जैन निवासी मोहल्ला राजपूत काॅलोनी टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र 35 वर्ष का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर एस0एन0 मेडीकल काॅलेज आगरा में उपचार के दौरान 26 जनवरी 2020 को देहान्त हो गया था। इस घटना को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने गम्भीरता से लेते हुये मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दियें है। मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उन्होने उप जिला मजिस्ट्रेट टूण्डला एकता सिंह को मजिस्ट्रीयल जांच अधिकारी नामित किया है। यह जानकारी देते हुये उप जिला मजिस्ट्रेट टूण्डला में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जो भी व्यक्ति अपना लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते है वह 03 सितम्बर 2020 तक उप जिला मजिस्ट्रेट टूण्डला के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

Comments
Post a Comment