बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आऐदिन पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है...
पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाए ज रहे हैं ।जिससे उपद्वबियो का मनोबल बढता ज रहा है।
उत्तर प्रदेश मे जंगलराज चरम पर है .......
जनवादी पत्रकार संघ के जिला प्रतापगढ़ के महासचिव धर्मेन्द्र दुबे घोर निंदा एवं विरोध करते हुए उन हत्यारे को कठोर से कठोर सजा सुनाई जाये और रतन सिह को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुग्रह करते हुए परिवार के भरण पोषण के लिए नौकरी दे जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके ।जनवादी पत्रकार संघ के महासचिव धर्मेन्द्र दुबे पत्रकार ने पत्रकारों को सुरक्षा के लिये मुख्य मंत्री से अनुग्रह भी किया की पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों पर अकुश लगाने की कृपा करें पत्रकारों के हित पर विचार कर पुलिस प्रशासन को सही न्याय मिले।
धर्मेन्द्र दुबे पत्रकार विश्व विजेता हेड मांधाता प्रतापगढ़ जनवादी पत्रकार संघ महासचिव प्रतापगढ़

Comments
Post a Comment