प्रकाशनार्थ
दिनांक:_29/08/2020
*शहीदाने करबला की याद में 72 गरीब परिवारों को दिए गए राशन किट*
इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी की तरफ से शहीदाने कर्बला की कुर्बानी को याद करते हुए उनको है खा राजे अकीदत पेश करने के लिए 72 गरीब परिवारों को राशन किट बांटे गए इस बात की जानकारी इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने दी। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से गरीबों की मदद भी हो जाएगी और इमामे हुसैन की कुर्बानी को भी याद किया जाएगा। वही जिला उपाध्यक्ष शकील शाही ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को मदद की दरकार है ऐसे में चाहिए थी इमामे हुसैन को चाहने वाले उनके नाम पर गरीबों और जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करें ताकि इमामे हुसैन की कुर्बानी उनके दिलों में जिंदा रहे। वहीं समाजसेवी व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी ने जिस तरह इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदाने कर्बला की कुर्बानियों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है यकीनन आज भाईचारा आपसी सद्भावना की सबसे ज्यादा जरूरत है जिस को आगे लेकर के इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी विभिन्न जगहों पर जाकर वृक्षारोपण करना फिर राशन किट तक्सीम करना आने आप में एक उत्कृष्ट कार्य है। सज्जाद अहमद राईनी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन कर्बला समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया
Comments
Post a Comment