कानपुर के सचेंडी पहुंची न्यायिक आयोग की टीम ने देखा एनकाउंटर स्पॉट
अवधेश कुमार सिंह कानपुर मंडल ब्यूरो चीफ व अजय गुप्ता की रिपोर्ट
कानपुर 28 अगस्त
विकास दुबे के इनकाउंटर में न्यायिक आयोग की टीम ने आईजी से पूूूूछे सवाल विकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे ने जो हमारे 8 जवानों की निर्मम हत्या करके फरार हो गया था मध्यप्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया था और यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था यूपी एसटीएफ के द्वारा विकास दुबे को कार से उज्जैन से कानपुर आते समय कानपुर के थाना सचेंडी के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया था एक्सीडेंट होने के बाद कार पलट गई थी जो कार पलटी थी उसी कार में विकास दुबे सवार था कार पलटने से कार में बैठे जवान घायल हो गए और मौका देखकर विकास दुबे भागने की कोशिश की जिस पर एसटीएफ की टीम ने विकास दुबे का इनकाउंटर कर दिया था विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद प्रदेश में लोग पुलिस के इनकाउंटर पर उंगली उठाने लगे और विपक्ष के नेताओ ने भी इसे फेक इनकाउंटर बताया था उसी की जांच के लिए न्यायिक टीम सचेंडी पहुंची थी।

Comments
Post a Comment