पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ।
विशाल विचार अयोधया।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
शुभम द्विवेदी जिला संवाददाता अयोध्या
रुदौली अयोध्या। रुदौली ब्लॉक में खाओ कमाऊ नीति के चलते पत्रों को बिना सुविधा शुल्क के लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला ब्लॉक रुदौली की ग्राम खैरनपुर हर्जन नगरी का आया है। इसी गांव के निवासी विमलेश कुमारी पत्नी विकास कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। कि वह गरीब मजदूर पेशा महिला है। कई साल से अपने बच्चों के साथ छप्पर एवं पल्ली तानकर अपना गुजर-बसर कर रही है। इसके पहले प्रार्थनी ने कई प्रार्थना पत्र दिया था। उस समय बताया गया था। कि आवास का लाभ दिया जाएगा लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया गया है। प्रार्थी का नाम ग्राम की आवास पात्रता की सूची में भी है। मैन कई बार शिकायत की लेकिन फिर भी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। आवास ना होने से बच्चों को बच्चों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विमलेश कुमारी का कहना है। कि कुछ दिन पहले प्रधान के लोगों ने आवास दिलाने के लिए ₹5000 की मांग की थी।अगर मेरे पास 5000 रुपया हो तो मैं अपना अपने बच्चो का भरण पोषड़ करू। लेकिन रुपए न दे पाने की वजह से उसे आवास नहीं मिल सका है।

Comments
Post a Comment