* प्रतापगढ़*
जिले से लेकर गाँव तक की कोई भी गली मोहल्ला नही रहेगा अछूता सब जगह होगा सेनिटाइज - अश्वनी सोनी
जन सेवा ही हमारा लक्ष्य- विजय शुक्ला
प्रतापगढ़ । समूचे देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के जंग में मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व भाजपा नेता अश्वनी सोनी के निर्देश पर अध्यक्ष विजय शुक्ल के नेतृत्व में कोविड-19 से बचाव हेतु समूचे शहर से लेकर ग्रामीणों अंचलों तक जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़ काव कराया जा रहा है । ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी के निर्देश पर ट्रस्ट ने टीम गठित कर जहां एक ओर शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजिंग जगह-जगह करा रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में भी एक टीम अपनी सेवा दे रही है। कोरोना को हराने के लिए मा हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं । ट्रस्ट का संकल्प है कि कोरोना के हारने तक जंग जारी रहेगा। रविवार को मां हर हर गंगे ट्रस्ट की टीम जनपद प्रतापगढ़ के जितमल गौरी दत्त रोड(महिमा गली),चिलबिला चौराहा ,यादव गली आदि स्थानों पर सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया एवं साथ ही साथ मास्क वितरण किया गया कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। सैनिटाइजिंग के कार्य में मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज प्रभात ट्रस्ट के जिला उपाध्यक्ष सुजीत यादव जिला उप सचिव राकेश मौर्या अनूप गुप्ता हिमांशु शुक्ला, सुरेश सरोज ,शिवा दूबे, अजय पाल, देवेंद्र पाल, राजू सिंह, आनंद सोनी सहित आदि लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Comments
Post a Comment