*सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद किसानों को उचित समय पर नही मिल रही यूरिया खाद।*
*रिपोर्टर -:अखिलेश यादव*
*रूदौली अयोध्या:* अयोध्या जिले में यूरिया की कमी लगातार जारी है| जिले के रुदौली ब्लाक के ऐहार सहकारी समिति पर यूरिया लेने के लिए आए दिन किसानों की भारी मात्रा में भीड़ दिखाई पड़ रही है| प्रतिदिन सुबह से ही किसानों का सहकारी समिति ऐहार ब्लॉक पर काफी लोगों का जमावड़ा (भीड़) दिखाई पड़ रहा है सभी लोगों की भारी संख्या में भीड़ के कारण सहकारी समिति ब्लॉक के चारो तरफ काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहता है| प्रतिदिन देर शाम तक खाद के लिए भारी मात्रा में किसान डटे रहते है सभी किसानों को खाद के चक्कर में रोज इश भारी भीड़ का सामना करना पड़ता इससे सभी किसानों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है किसानों के इन सभी कोसिसो के बावजूद भी खाद नहीं मिल रही है सरकार की भी तमाम कोशिशों के बावजूद किसानों को उचित समय पर खाद नहीं मिल पा रही है ऐसे में सरकार पता नहीं क्या कर रही है क्या नहीं आएदिन किसानों को अपनी किसानी को लेकर सरकार के सामने खाद के लिए इन तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है| एक तरफ संक्रमण का खतरा बना हुआ है और दूसरी तरफ बेचारे किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर खाद लेने के लिए आए दिन भारी भीड़ का सामना करते करते सभी किसान खाद लेने के लिए काफी बदहाल और परेशान हो चुके है तथा सभी किसानों ने सरकार और सासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें इस भारी समस्या से निजात दिलाए और उन्हें उचित समय पर खाद की पूर्ति कराएं।यह मामला संज्ञान में है कृपया इस मामले की पूरी जांच करके उचित कार्रवाई की जाए।
Comments
Post a Comment