ब्रेंकिग न्यूज
खबर बांदा जिला से आज दिनांक 25/8/2020को आज सुबह की बहुत बडी दर्दनाक घटना हैं जो सुबह बांदा मटौंध के बीच इचौली मोड के पास हुई ट्रक और चार पहिया बीच बहुत बडी घटना जिससे चार पहिये में 10 लोग सवार थे जो खंगार क्षत्रिय समाज के थे जो विश्वास नगर के रहने वाले अच्छेलाल जी के घर से सडक दुर्घटना में 3 सगे भाईयों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 2 भाईयों को गम्भीर हालत मे कानपुर के भेजा गया है और बाकी लोगों को बांदा के जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है रिपोर्टर✍🏻✍🏻 देवकुमार ब्यूरो मंडल के साथ लवकुश सिंह क्राइम ब्यूरो डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से

Comments
Post a Comment