*राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की ब्योरो चीफ रिपोर्ट*
राजगढ़- जिले के खुजनेर में रहने वाले मनीष विश्वकर्मा हाल ही में एक आतंकी साजिश का शिकार हुए और आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में वह शहीद हो गए पूरा जिला इस घटना को लेकर शोक में है कल सुबह 10:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर खुजनेर पहुंच सकता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो सखते है अंतिम यात्रा में शामिल जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पचोर से ही एक बड़ा काफिला खुजनेर तक पहुंचेगा कुछ इस तरह के संकेत फिलहाल मिल रहे हैं और रास्ते भर पुष्प वर्षा के साथ शहीद मनीष शहादत का का स्वागत होगा। 10 माह पहले किसी ने सोचा भी नहीं था की अपनी शादी को लेकर इतना खुश नजर आने वाला शहीद जवान आतंकियों की साजिश का शिकार हो जाएगा यह वीडियो मनीष की शादी का है जिसमें वह अपनी पत्नी आरती के साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

Comments
Post a Comment