Skip to main content

DlightNews

डीएम ने कोरोना  संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारियों के साथ की समीक्षा,
 दिए दिशा निर्देश 

डीएम ने कोविड-19 हॉस्पिटल  L1  में खानपान व्यवस्था की देखरेख लगाए गए  प्रभारी  जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी  की लापरवाही पर  जताया रोष
 अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ की कानपुर से रिपोर्ट
कानपुर देहात 

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी आरटीपीसीआर व होम आइसोलेशन, जिला सर्विलांस एवं प्रतिरक्षण अधिकारी, एपिडिमियोलाजिस्ट, डिप्टी सीएमओ सभी एमओआईसी आदि के साथ महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन बैठक की जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्विलांस टीम के द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट के अन्तर्गत 614, एन्टीजेन टेस्ट के अन्तर्गत 1617 कुल 2231 सैम्पल लिये गये जो निर्धारित मानक को पूरा करते है।6 पॉजिटिव पाए गएl  शासन द्वारा कानपुर देहात हेतु आरटीपीसीआर में 540, एन्टीजेन 1500 को प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी और उनकी टीम द्वारा लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी से आपेक्षा की जाती है कि इसी प्रकार प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में निरंतरता बनाये रखे।
एल-1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, नबीपुर माती, कानपुर देहात में भर्ती कोविड-19 मरीजों से दिनांक-26 अगस्त 2020 को कन्ट्रोल रूम सह प्रभारी श् दीपाली भार्गव द्वारा की गयी वार्ता एवं फीड बैक लिया गया। कतिपय मरीजों द्वारा व्यवस्था संतोषजनक बताई गयीl ज्योति निवासी रसूलाबाद उम्र-30 वर्ष, अभिषेक निवासी माती उम्र-30 वर्ष एवं धीरेन्द्र कुमार निवासी पुखरायां उम्र-32 से वार्ता की गयी उनके द्वारा दी गयी फीड बैक में अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी।
कन्ट्रोल रूम सह प्रभारी  दीपाली भार्गव द्वारा 05 होम आइसोलेट व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा संतोषजनक फीडबैक दिया गया।
सिद्धार्थ शर्मा निवासी अकबरपुर उम्र-25 वर्ष से वार्ता की गयी जिसमें बताया गया की सांयकाल भोजन में सही नहीं था जिलाधिकारी द्वारा अभिहीत अधिकारी  राजकुमार गुप्ता प्रभारी अधिकारी खानपान व्यवस्था दुरस्त करने के लिए तत्काल कड़ाई से निर्देश दिये गये। सीएचसी
 अधीक्षक से निगरानी में लगायी गयी टीमों की समीक्ष कर निर्देशित किया गया है कि कन्टेनमेंट जोन की निगरानी रखें और कान्टेक्ट ट्रेसिंग शत प्रतिशत की जाएl
  जिलाधिकारी द्वारा एल-1 हाॅस्पिटल केन्द्रीय विद्यालय नबीपुर में नियुक्ति कर्मचारी, अभिहित अधिकारियो एवं डाक्टरों को निर्देशित किया कि कोविड-19 मरीजों की देखभाल, खानपान व साफ सफाई आदि में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। राहत आपदा अधिनियम-2005 के अन्तर्गत धारा 56 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी एम0ओ0आई0सी0 अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सर्विलांस टीमों को क्रियाशील कराते हुए प्रत्येक धनात्मक मरीज के सापेक्ष कम से कम 10 कान्टेªक्ट 48 घण्टे के अन्दर ट्रेस किये I बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा सीएमओ डॉ राजेश कटियार आदि सभी एसडीएम एमओआईसी आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes