रुदौली तहसील के मुजफ्फरपुर में भठी पड़ी नालिया टूटे पिट कवर खोल रहे सफाई और विकास की पोल,
रिपोर्टर-: अखिलेश यादव तहसील संवाददाता
सफाई कर्मी गाॅव की जगह साफ कर रहा है सरकार का पैंसा ग्राम सभा में गभीर बीमारियों का खतरा
रुदौली अयोध्या। रुदौली तहसील व व्लाक मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित मुजफ्फर पुर मुदफरा मे कार्यरत सफाई कर्मी दीपक सरकार की स्वछ भारत योजना को लगातार पलीता लगा रहा है पूरे गाॅव मे जगह जगह कूंडे की भरमार है गाॅव की नालियों मे सफाई न होने व नालियों में पहली बारिश होने पर ही ग्राम सभा के स्वछता अभियान की धज्जियां उड़ाकर रख दीं है जिसके कारण विषाक्त जल ने ग्राम सभा में बीमारी की आशंका को बढ़ा दिया है खुली नालिया वा कचड़े का ढेर गंभीर बीमारियों को दावत दे रहा है नालियाॅ सडकों पर बेलगाम बह रही हैं सफाई कर्मी दीपक राजा बाबू बनकर कभी कभार गाॅव मे केवल अपनी हाजिरी लगाने आता है बाकी गाव की साफ सफाई से उसको कोई मतलब नही है जब ग्रामीण बहुत निवेदन करते हैं तो कभी कभार नाम मात्र की सफाई करके कूडे का ढेर लगा ज्यों का त्यों छोड कर चला जाता है नलों व नालियों के आस पास जमीं घास वा भट्ठी पड़ी नालिया इस बात की गवाही दे रही शासन एवं प्रशासन दो रहा है गंदी नालिया टूटे पिट कवर विकास की पोल खोल रहे है इन गंदी नालियों में कोई भी जहरीला जीव अपना आशियाना बना किसी भी ग्रामीण को अपना शिकार बना सकता है गाॅव का आलम यह है कि अगर ग्रामीण स्वयं ही सडकों व नालियों की साफ सफाई न करें तो स्थिति बद् से बद्तर हो जाए गाॅव की स्थिति देख कर यह प्रश्न उठता है कि सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है आखिर ऐसे सफाई कर्मी जो अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं उनपर कोई अंकुश क्यो नही लगा रहा है तो सफाई कर्मी को सैलरी किस बात की दी जा रही है यह प्रश्न विचारणीय है
जिम्मेदार मौन है।

Comments
Post a Comment