ग्रामीण बैक आफ बडौदा बडागांव के तीन और कर्मियो की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र मे मचा हडकंप
आदित्य पाण्डेय तहसील संवाददाता अयोध्या
बडागांव सोहावल
ग्रामीण बैक आफ बडौदा बडागांव के तीन और कर्मियो की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र मे मचा हडकंप।संबधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से विगत तीन दिन पहले कोरोना पोजिटिव कैशियर को पाये जाने के बाद भी बैक को सेनेटाईज नही किया गया। स्थानीय ग्रामीण खाताधारको एव बाजार वासियों के अनुसार वृहस्पति वार को कैशियर की रिपोर्ट आने के बाद सभी कर्मी शाखा प्रबंधक के साथ नमूना जांच के लिए गये। लेकिन महै दो घंटे बाद पुनः वापस आकर रिपोर्ट निगेटिव बताते हुए काम शुरू कर दिया। इस दौरान उपभोक्ताओ की भारी भीड़ सम्पर्क मे आए। शुक्रवार की शाम को आई रिपोर्ट मे तीन अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये। जिनका इलाज झुनझुन वाला कोविड19मे चल रहा है। कुल आधा दर्जन कर्मचारियों वाले बैक मे अब तक 4कर्मियो को संक्रमित होने से अन्य खाते दारो मे भय का माहौल बना हुआ है।
Comments
Post a Comment