ब्रेकिग न्यूज
अमानीगंज खंडासा मार्ग पर बाबा भीखादास चौराहे के निकट दिन दहाड़े लाखों की लूट।
रिपोर्टर अखिलेश यादव तहसील संवाददाता
अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा लूट की कोशिश।बदमाशों ने मारी गोली। व्यापारी राम चन्द्र गुप्ता पुत्र हरि श्याम गुप्ता निवासी खंडासा के साथ सुबह बकचुना गांव के समीप 7 बजे हुई घटना।पवन सिंह पुत्र लल्लू सिंह उर्फ ललन निवासी ग्राम मोहली ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया एक डिस्कवर गाड़ी बिना नंबर के बरामद हुई है दो बदमाश हुए फरार।घटना स्थल पर खंडासा चौकी की पुलिस पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से एक डिस्कवर गाड़ी बिना नंबर के मिली है जिस को छोड़कर बदमाश जंगल की तरफ भाग रहे थे जिनको ग्रामीण पवन सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम महोली ने बाबा भीखा दास कुटी की तरफ से दौड़ाकर पकड़ लिया।

Comments
Post a Comment