बाबागंज न्यूज़--
कलयुगी बेटा ही निकला मां का हत्यारा
*********
बीते दिनों बाबागंज सहकारी समिति के पुराने खंडहर में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने चालान कर भेजा जेल आज दिनांक 25/08/ 2020को थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की टीम गश्त पर निकली थी मुखबिर खास की सूचना समय 7:20 पर लंगड़ी मोहली मोड़ से गिरफ्तार किया अभियुक्त मिथुन शुक्ला पुत्र दीनानाथ शुक्ल ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि शराब के नशे में ₹100 के कारण मां की हत्या 6 फुट की लकड़ी के चौखट से शर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया लकड़ी के चौखट पर लगी कील वार करते वक्त अभियुक्त के उंगली में लगी चोट पायी गई।

Comments
Post a Comment