महिला सुरक्षा व जागरूकता हेतु अल्पाइन न्यूज़ एजेंसी का लोकार्पण सम्पन्न।
गोरखपुर 24 अगस्त 2020 महिलाओ की सुरक्षित व जागरूकता हेतु अल्पाइन न्यूज़ एजेंसी की शुभारंभ किया गया।इस कोरोना महामारी विस्तार को मद्देनजर रखते हुवे शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुवे।बेबिनार के मध्य से ऑनलाइन विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यो की उपस्थिति में अपना अपना विचार रखा गया।कार्यक्रम में पूर्व मेयर सत्या पांडेय जी,द्वारा अन्य संगठनों से उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यो को बताया कि अल्पाइन न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी,सुरक्छा,व उन्हे जागरूक करना।साथ ही उनपर हो रहे उत्पीड़न को न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से शासन को रूबरू करना और उन्हे न्याय दिलाया जा सके।
बेबीनार में उपस्थित
अल्पाइन न्यूज़ एजेंसी की फाउंडर अमृता राव जी,के जन्मदिन पर सभी लोगो ने उन्हे बधाईया दी ।साथ ही उनके जागरूकता व कर्मठता की तारीफ की गयी।
बेबीनार पर उपस्थित प्रॉजेक्ट क़वार्डीनेटर अमर जयसवाल जी,रामकृष्ण मणि,मित्रम परिवार से दीप जी, डॉ विनोद कश्यप,रागनी गुप्ता जी, कविता राय,रोली,मुख्य सलाहकार अखिलेश जी, संरक्छक धीरेन्द्र जी,सुनीता,बॉलसेवक,चेयरमैन अनन्त राजपूत आदि बेबिनार में उपस्थित रहे।










Comments
Post a Comment