मानव तस्करी : कारण एवं समाधान विषय पर आयोजित वेबिनार मे राजेश मणि ने किया लोगों की जिज्ञासाओं को शांत
मानव तस्करी : कारण एवं समाधान विषय पर आयोजित वेबिनार मे राजेश मणि ने किया लोगों की जिज्ञासाओं को शांत
-पूर्व महापौर सत्य पांडे एवं डिविजनल वार्डन अखिलेश ओझा ने भी किया संबोधित
गोरखपुर। मित्रम परिवार के द्वारा तक्षशिलामंच, जिसे मित्रम स्कूल आफ सोशल वर्क के नाम से भी जाना जाता है, इसके माध्यम से विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं को जागरूक करने के उपक्रम में एक वेबिनार द्वारा, मानव तस्करी, कारण एवं समाधान के विषय पर मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि के कुशल मार्गदर्शन में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें देश के विभिन्न भागों से लोगों ने भाग लिया एवं मानव तस्करी पर खुल कर बात की। राजेश मणि ने वैश्यावृत्ति, घरेलू हिंसा, आजकल रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ हो रहे अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से परिचर्चा की एवं लोगों को सरकार के द्वारा चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। जिसमें स्वधार योजना एवं निर्भयाफंड का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बलात्कार से पीड़ित बच्चियों को पुनर्वास के लिए सरकार के द्वारा आवंटित सहायता धन राशि मुहैया करायी जाती है। जिससे वो आत्मनिर्भर होकर अपने नये जीवन की शुरुआत कर सकें। विशेष रूप से कानपुर से कविता अरोरा ने वैश्यावृत्ति की हुई शिकार महिलाओं के पुनर्वास पर सवाल पूछा एवं धीरेन्द्र के द्वारा गाँव एवं कस्बों मे युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में किये जाने वाले ठगी के सन्दर्भ में प्रश्न मंच पर उठाये गए । जिसका संतोषजनकउत्तर देकर राजेश मणि ने लोगों के मन में सरकार के प्रति बैठी दुर्भावना का निदान किया। इसी क्रम में भूतपूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांडेय ने शहर में हो रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एनटीहयूमेन ट्रैफिकिंग की भूरि-भूरि प्रशंसा की, एवं मित्रम परिवार के द्वारा किए जानें वाले क्रिया कलापो में अपने मार्ग दर्शन का अश्वासन दिया। इसी क्रम में आगे दीप मित्रम के कहने पर एक सप्तऋषि सेल का गठन की बात उठाई गई, जिसमें मानव सेवा संस्थान के राजेश मणि ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसी उपक्रम के द्वितीय पाली मे अल्पाइन फाउंडेशन की अमृता राव एवं अमरनाथ जायसवाल ने सत्य प्रकाश विद्यार्थी,राम कृष्ण मणि, ममता जयसवाल, प्रियंका वर्मा, जितेन्द्र श्रीवास्तव, समीर, रश्मि मिश्रा, दीपक कुशवाहा, दिव्या गुप्ता, आमिर सत्यनारायण पाण्डेय आदि विभिन्न आदरणीय लोगों नें समाज सेवा मेअपने-अपने कार्यों पर प्रकाश डाला, एवं भविष्य में तक्षशिला के माध्यम से समाज को सुगठित एवं सुनियोजित करने में अपनी सहभागिता देने का प्रण किया। इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा कोर के डिवीजनल वार्डेन अखिलेश कुमार ओझा ने संक्षिप्त रूप में संस्था के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला एवं विभिन्न समाज सेवियों को तक्षशिला के मंच से नागरिक सुरक्षा कोर से जुड कर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन अमरनाथ जायसवाल एवं सत्य प्रकाश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से एवं अन्त राष्ट्रगानके साथ किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे तक्षशिला के सचिव श्री दीप ने सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन कर पुनः अगले रविवार को उपस्थित होने का निमंत्रण दिया।तक्षशिला के मंच के माध्यम से सभी लोगों ने अपने ज्ञान का आदान प्रदान किया, एवं लाभान्वित हुए। अगली कड़ी में जुड़ने के लिए मित्रम के सेन्ट्रल हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर लीजिये या फिर ह्वाटशाप कर सकते हैं।

Comments
Post a Comment