सर्पदंश से कुमकुम की मौत परिजनों में गांव में छाया सन्नाटा
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के धजवा गांव निवासी उदय कुमार साह की 13 वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। जिससे परिजनों में शोक की माहौल एवं रो रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक के पिता उदय कुमार साह ने बताया कि दो भाई और दो बहन थी जिसमें यह एक पुत्री कुमकुम घर के बाहर शौच के लिए निकली थी उसी दौरान बाढ़ के पानी से निकली बिसेला सांप ने हमारी पुत्री की जान ले लिया। जिसे अभिलंब पीएससी बिस्फी में भर्ती कराया गया लेकिन वहां के डॉक्टर ने पुत्री की हालत नाजुक बताते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर बिस्फी थाना के एसआई सुरेंद्र यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कागजी प्रक्रिया किया एवं मृतक के घर पहुंच पंचायत के मुखिया मोहम्मद शाकिर मौके पर पहुंच शोक प्रकट करते हुए सरकारी मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया।

Comments
Post a Comment