कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, फिर भेजा बातचीत का प्रस्ताव
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से आए हजारों किसान आज भी सिंधु और टीकरी बॉर्डर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आग्रह किए जाने के बावजूद किसान बॉर्डर से टस से मस होने के लिए तैयार नहीं है. आज किसान संगठनों ने फैसला किया है कि बुराड़ी पहुंचे किसान भी वापस सिंधु बॉर्डर लौटेंगे. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने चौथी बार किसानों से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक तोमर ने कहा- सरकार ने चौथी बार 3 दिसंबर को मिलने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए पहले से ही बातचीत चल रही है, किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. सरकार बातचीत के लिए तैयार है, किसान यूनियनों को इसके लिए माहौल बनाना चाहिए. उन्हें आंदोलन छोड़ना चाहिए और वार्ता का चयन करना चाहिए.
Comments
Post a Comment