ट्रेन की चपेट मे आकर होमगार्ड की मौत
खुदागंज थानाक्षेत्र के कंधरापुर नवदिया निवासी अशोक श्रीवास्तव कटरा थाने पर तैनात हुलास नगला रेलबे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट मे आकर मौत होगी
अशोक श्रीवास्तव अपने घर कंधरापुर नवदिया से प्रातः 7बजे कटरा थाने पर रोज की तरह अपनी डियूटी पर घर से खुशी खुशी नकले अशोक श्रीवास्तव लगभग प्रातःकाल 9बजे हुलासनगला क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट मे आकर मौत होगी । सुचना मिलने पर कटरा थानाध्यक्ष हरिपाल सिंह बालियान मौके पर पहुंच कर अशोक के परिजनों सुचना दी अशोक की मौत की सुचना मिलते ही जैसे परिवार वालों के पांव के नीचे जमीन खिसक गई हो
Comments
Post a Comment