*ब्रेकिंग न्यूज़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*आज बरनाहल चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान*
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷
*बरनाहल में कोविड़19 को लेकर मास्क चैकिंग अभियान चलाया । मास्क चैकिंग अभियान को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया । तहसीलदार करहल अरुण कुमार और थाना प्रभारी बरनाहल ओम प्रकाश सिंह, एस.एस.आई. अशोक कुमार एस. आई बिजेंद्र सिंह नागर इस व लेखपाल अनिल कुमार ने पुलिसबल के साथ कस्वे में भ्रमण कर बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे । इस दौरान तहसीलदार अरुण कुमार ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया* ।
⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️
*मास्क चैकिंग टीम में एसआई बिजेंद्र सिंह नागर ,कॉन्स्टेबल रोहितकुमार ,पुष्पेंद्र कुमार, नेकराम व महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे* ।
Comments
Post a Comment