गोरखपुर ही नहीं पुरे देश में नाम रोशन करें: सुनील पासवान
चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक घोषीपुरवा में घोषी एसोसिएशन गोरखपुर फुटबॉल टूर्नामेंट के आज पांचवें दिन मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे।
चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सर्व प्रथम फिता काट कर और राष्ट्रीय गीत द्वारा खेल का शुभारंभ किया इसके पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।आज का मैच नवल्स एकेडमी चरगावां और इमरान स्पोर्टिंग नकहा के बीच खेला गया जिसमें टीम नवल्स एकेडमी चरगावां 2-0 से विजई रही। इस अवसर पर सुनील पासवान ने कहा कि आप सभी लोग गोरखपुर ही नहीं पुरे देश में इस क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मैच के संयोजक नईम ,इमरान, अजीज, सरोज, पट्टू पहलवान, वजीर, जावेद पहलवान, जलालुद्दीन,परवेज भाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, मिंटू मिश्रा,प्रध असजद खान उर्फ डिस्को,दीपक, ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment