खबर है यूपी के सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील क्षेत्र के मुड़िला बाजार के ग्राम सभा हाजीपुर बीरी चौकी मुड़िला का मामला है जहां पर दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद है की दंबगो आगे नतमस्तक हुआ स्थानीय प्रशासन चक मार्ग गाटा संख्या 1542 स्थित ग्रामसभा हाजीपुर बीरी थाना कोतवाली कादीपुर जहां पर दिनांक 7- 11- 2020 को राजस्व टीम के द्वारा पैमाइस करने के बाद खूटा लगवा दिया गया था लेकिन गांव के ही दबंगों के द्वारा खूंटे को उखाड़ कर फेंक दिया गया शिकायतकर्ता उमाकांत प्रजापति ने बताया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति सुरेंद्र प्रजापति पुत्र हरिचरन लाल मनी पुत्र चौथी राम सागर पुत्र खेलावन आदि लगभग दर्जन भर लोग चक मार्ग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं उक्त चक मार्ग पर ग्राम सभा के द्वारा मिट्टी का कार्य कराया जा रहा था जिससे लोगों को आने-जाने हेतु खड़जे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था लेकिन उक्त लोगों के द्वारा जबरन निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया और निर्माण कार्य करवाने के लिए ग्राम प्रधान साहब लाल के द्वारा मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी कादीपुर को लिखित शिकायत दिनांक 23 -11 -2020 को दिया गया था लेकिन अभी तक मामले मैं स्थानीय प्रशासन के द्वारा लीपा पोती किया जा रहा है वही प्रधान ने बताया कि 3 महीने से अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते हम थक चुके हैं खरंजा का निर्माण कार्य ना होने की कारण लोगों के आवागमन में आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहां है जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है वही पर ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन अगर सहयोग कर दे तो खंड़जे निर्माण का पूरा हो सकता है
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment