-यातायात माह जागरूकता में अतिक्रमण अभियान से खाली हुआ फुटपाथ ।
समाचार अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट
औरैया : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति के नेतृत्व में सुभाष चौराहा से दिबियापुर रोड पर भोले मंदिर तक सुभाष चौराहा से इंडियन ऑयल और संजय गेट के पास अतिक्रमण हटवाया गया साथ चले रहे यातायात के आला अफसर एलाउंसमेंट के साथ व्यापारियों को समझाते नजर आए । यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के फुटपाथ पर जो व्यापारी अतिक्रमण लगाते हैं उन्हें समझाया गया है कि रोड पर बनी लाइन के अंदर ही रहकर अपनी दुकानदारी करें जिससे जाम की समस्या से थोड़ा बहुत निजात भी पाया जा सकता है कार्यक्रम संयोजक विक्रान्त दुबे ने बताया कि शहर में शहर में ऑटो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके लिए कोई अस्थाई स्टैंड भी नही है जिसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारी को दे दी गई है बहुत जल्द शहर के ऑटो टैम्पो टैक्सी के लिए स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी जिससे जाम की समस्या से निजात पाई जा सके साथ ही यातायात प्रभारी ने ऑटो चालकों से यह भी कहा कि वो अपने ऑटों में दायीं ओर एक पाइपनुमा लोहे की रॉड को लगवा कर बन्द कर लें जिससे सवारी बायीं ओर उतर सके और पीछे से आ रहे वाहन से किसी को चोट न पहुंचे और ये भी बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर चालान भी किया गया जिनमे ज्यादातर तीन सवारी, बिना लाइसेंस, बिना वैध प्रपत्र के हैं। सब इंसपेक्टर सुरेन्द्र कुमार शैलेश कुमार,आशीष सचान, राजेश कुमार, अखिलेश सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment