*प्रदूषण का नही है डर बेखौफ़ हो कर किसान जला रहे हैं खेतों मे पराली।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल एव शुभम सिह की रिपोर्ट। कानपुर
थाना बिधनू के अंतर्गत दरसल मामला ग्राम जामू का है जहाँ किसान अवधेश कुमार अवस्थी बेख़ौफ हो कर जला रहे हैं खेतों पे पराली ग्रामीणॊ के बार बार रोकनॆ पर भी नहीं मानॆ उसके बाद ग्रामीणॊ ने इसकी खबर वहा के थाने मे और तहसील के अधिकारियों को भी दी जिसके बाद भी नहीं हुई कोई रोकने की कार्यवाही... किसान बेख़ौफ हो कर खेतों मे जला रहे हैं पराली अधिकारियो को सुचना देने के बाद भी नहीं रोका जा रहा है पराली जलाने का सिलसिला बेख़ौफ हो कर किसान जला रहे हैं पराली नहीं है प्रदूषण का कोई डर देश-दुनिया में काफी बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने मे लगा रख्खी है रोक सरकार के बार बार रोकने के बाद भी नहीं मान रहे किसान जला रहे हैं खेतों मे पराली....
Comments
Post a Comment