प्रेस विज्ञप्ति
कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए सी.आर.सी.गोरखपुर ने कैम्पियरगंज में दिव्यांग बच्चों को टी.एल.एम. किट और श्रवणयंत्र दिया।
सी.आर.सी. गोरखपुर ने युवा संकल्प फाउंडेषन कैम्पियर गंज के साथ मिलकर 10 मानसिक दिव्यांग बच्चों को टी.एल.एम. किट तथा 11 श्रवण दिव्यांग बच्चों को श्रवणयंत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय फतेह बहादुर सिंह मौजूद रहे। माननीय विधायक महोदय ने कहा कि सी.आर.सी. गोरखपुर की इस पहल से क्षेत्र के जरूरत मंद दिव्यांग जनों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी। विषिश्ट अतिथि के रूप में सी.आर.सी. के निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड़ के बाद यह एक छोटी षुरूआत है जिसे आगे भी इस प्रकार की स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिल कर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा तथा आस-पास के सभी के सभी दिव्यांग बच्चों को आवष्यकतानुसार सहायक सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। युवा संकल्प फाउंडेषन कैम्पियर गंज के अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने इस कैम्प के लिए सी.आर.सी. गोरखपुर के प्रति आभार प्रकट किया।
बता दें कि टी.एल.एम. किट मानसिक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए समाग्री है जिससे उनको सूक्ष्म गामक क्रियाएं तथा षैक्षिक गतिविधियों को सिखाने में मदद मिलती है तथा श्रवणयंत्र श्रवण बाधित बच्चों को सुनने में मदद करता है।
यहां के समुदाय भवन में आयोजित इस कैम्प में सी.आर.सी. गोरखपुर से विषेशज्ञ के तौर पर श्री रवि कुमार, सहायक प्राध्यापक भाशा और वाणी विभाग, नीरज मधुकर, सहायक प्राध्यापक, विषेश षिक्षा विभाग, पुनर्वास अधिकारी श्री राजेष यादव, विषेश षिक्षक श्री अरविन्द कुमार पान्डेय तथा नैदानिक सहायक रौविन ने कैम्प में सामग्री का वितरण किया।
Comments
Post a Comment