भौती हाईवे पर पलटा ट्रक पुलिस मौके पर।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल एव अजय गुप्ता की रिपोर्ट।। कानपुर नगर के तहत
थाना सचेंडी के अंतर्गत भ़ौती हाईवे स्टेट बैंक के सामने मोरंग से भरा ट्रक हाय स्पीड खोकर रोड क्रॉस करके इस पार से उस पार पलट कर गिरा जाकर स्टेट बैंक के सामने से लेकर भ़ौती बाईपास तक लगा भीषण जाम जाम को हटाने सचेंडी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी और पंकज जायसवाल थाना सचेंडी के अन्य पुलिसकर्मी जाम हटाने में लगे।
Comments
Post a Comment