*प्रकाशनार्थ -* किसान बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में आज *जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मला पासवान ,महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व मे* कांग्रेस जनो ने डीएम कार्यालयजोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव गोरखपुर जनपद प्रभारी *त्रिभुवन नारायण मिश्र* ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसान, खेत खलिहान के केखिलाफ एक घिनौना खड़यंत्र किया है, केन्द्रकी बीजेपी सरकार तीन काले कानून के माध्यम से देश के हरित क्रांति के सपने को धूल धूसरित करने का कार्य किया है जिसे कांग्रेस कभी बर्दास्त नही करेगी ,सभा का संचालन महामंत्री/मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर ने किया ,कार्यक्रम में सर्व श्री दिनेश चंद श्रीवास्तव, डॉ राजेश यादव ,तौकिर आलम राजेंद्र यादव, प्रवीण पासवान महेंद्र नाथ, मिश्रा सुनील तिवारी ,रोहन पांडे, जितेंद्र विश्वकर्मा ,सोनिया शुक्ला प्रणव उपाध्याय, प्रेमलता चतुर्वेदी ,निर्मला वर्मा, उषा श्रीवास्तव दिलीप कुमार पांडे डॉ अनिल तिवारी राशिद कलीम अंसारी इंजीनियर अमित कनौजिया शैलेंद्र बल्लभ दिलीप निषाद अभिजीत पाठक, प्रभात पांडे शादाब आलम अनवर हुसैन सुमित पांडे फैयाज अहमद मुस्तफा अंसारी रामअवतार गौड़ रंजीत चौधरी प्रेम अनिल दुबे विनय त्रिपाठी पंडरिया नारायण श्रीवास्तव रघु ओझा सोहेल अंसारी जयप्रकाश यादव मोहम्मद अरशद अनूप मिश्रा हरी सेवक त्रिपाठी धर्मराज चौहान विक्रांत साहनी अभिषेक राय फैयाज अहमद प्रभात चतुर्वेदी राजीव सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
भवदीय
*अनिल कुमार सोनकर*
महासचिव/मीडिया प्रभारी
Comments
Post a Comment