अटल घाट पर मां गंगा कीआरती का हुआ भव्य आयोजन।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट।
_कानपुर-हरिद्वार, काशी की तर्ज पर अटल घाट पर रोज होगी माँ गंगा की आरती माँ गंगा के पावन तट पर 11 हज़ार दीपों को भी किया प्रज्वलित, सांय 05ः00 बजे कानपुर शहर के अटल घाट में कानपुर नगर निगम एवं श्रीमद भागवत परिवार सेवा समिति संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में ’’माॅ गंगा की आरती’’ का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सतीश महाना, एवं मंत्री अजीत पाल उ०प्र० सरकार के साथ महापौर प्रमिला पाण्डेय, आयक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर, डीआईजी कानपुर नगर, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर श्रीमद भागवत परिवार सेवा समिति संस्था से शिवाकान्त शास्त्री जी महाराज द्वारा अपनी टीम के साथ गंगा आरती सम्पन्न कराकर कार्यक्रम को अत्यन्त भव्य स्वरूप प्रदान किया गया इस पर मुख्य अतिथियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य जनों द्वारा उनका हार्दिक अभिनन्दन करते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की गई_।।
Comments
Post a Comment