प्रेस विज्ञप्ति
कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए सी.आर.सी.गोरखपुर ने गोण्डा में दिव्यांग बच्चों को टी.एल.एम. किट वितरित किया
बेसिक षिक्षा विभाग गोण्डा के विषेश आग्रह पर सी.आर.सी. गोरखपुर ने 23 मानसिक दिव्यांग बच्चों को टी.एल.एम. किट प्रदान किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा, श्री षषांक त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डा0 इन्द्रजीत प्रजापति तथा समेकित षिक्षा के जिला समन्वयक श्री राजेष सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। षिक्षित युवा सेवा समिति के निदेषक श्री गोपाल कृश्ण अग्रवाल भी मौजूद रहे। बता दें कि टी.एल.एम. किट मानसिक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए समाग्री है जिससे उनको सूक्ष्म गामक क्रियाएं तथा षैक्षिक गतिविधियों को सिखाने में मदद मिलती है।
सी.आर.सी. के निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी ने कैम्प के बारे में बताया कि सी.आर.सी. गोरखपुर का लक्ष्य आस-पास के सभी दिव्यांग बच्चों को आवष्यकतानुसार सहायक सामग्री उपलब्ध कराना है।
Comments
Post a Comment