समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव को जिताने के लिए जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक/सभा का संचालन जियाउल इस्लाम व अखिलेश यादव ने किया बैठक/सभा में गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड निर्वाचन से सपा प्रत्याशी अवधेश यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सत्यम लान में पार्टी कार्यकर्ताओं को सहेजा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने उपचुनाव को धोखाधड़ी और प्रशासन की मिलीभगत से जीता है जबकि समाजवादी पार्टी को जनता का समर्थन मिला है इस बार हम 11 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और अधिक से अधिक सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजयी होंगे भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में सब बेहाल है सड़के टूटी हुई हैं किसान परेशान हैं धान की खरीदारी नहीं हो रही है गन्ना किसानों को पेमेंट नहीं हो रहा है इनकी सरकार ने पिछले 4 सालों में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया है भाजपा नफरत की राजनीति करतीं हैं समाज में नफरत की राजनीति को समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर पसंद नहीं करेगी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्य व्यवहार स्वभाव व सपा की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर सत्ता में बैठी भाजपा को लात मार के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं सपा सच्चाई व ईमानदारी पर भरोसा करती है सपा बाबा साहब के संविधान पर भरोसा करती है सपा भारत में आर्थिक गैर बराबरी को समाप्त करने के लिए पुनः प्रयास कर रही है भाजपा जब से सत्ता में आई है तब उससे इस देश के अंदर सामाजिक व आर्थिक गैर बराबरी बढ़ी है इस देश के अंदर भाईचारा कमजोर हुआ है इसीलिए इस प्रदेश के अंदर समस्याओं का अंबार लगता जा रहा है सरकार का पूरा ध्यान पूंजीवादी व्यवस्था को मजबूत करने में है सरकार का ध्यान कमजोरो को सताने में है सरकार की नीतियां व कार्यक्रम पूरे 4 साल में प्रदेश में किसी को राहत नहीं दे पाए चाहे किसान भाई हो चाहे मजदूर भाई हो चाहे दुकानदार व्यापारी हो चाहे बेरोजगार लोग हो चाहे हमारी महिलाएं बहने हो समाज के किसी वर्ग का 4 वर्ष के अंदर भाजपा सरकार ने कोई उद्धार नहीं किया चारों तरफ हाहाकार है लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं लोग बेरोजगारी व महंगाई से परेशान हैं पूरे प्रदेश में भाजपा के बड़े ओहदे में बैठने वाले लोग केवल गलत बयानी करते हैं उत्तर प्रदेश को सोने की चिड़िया बनाने की बात कहने वाले लोग विकास को अवरुद्ध कर दिए हैं पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत खराब है पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो गई है भाजपा ने अपने सरकार में एक यूनिट भी बिजली नहीं बनाया अगर इस प्रदेश के अंदर किसी ने विद्युत उत्पादन बढ़ाने सहित अनेकों विकास कार्य किया तो उनका नाम अखिलेश यादव है शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार अवधेश यादव है पेंशन बहाली सहित वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान (मानदेय) मिलेगा तदर्थ शिक्षकों उर्दू संस्कृत हिंदी टेक्निकल एजुकेशन के शिक्षकों को सम्मान (मानदेय) मिलेगा सपा जो कहती है वह करती है सपा की तरह सभी लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं 2022 में सपा सरकार बनाने के लिए तैयार बैठे हैं पार्टी प्रत्याशी अवधेश यादव ने मतदाताओं से अपने पक्ष में अपील किया इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव सनी यादव यशपाल रावत जगदीश यादव विजय बहादुर यादव राजमती निषाद चंद्रबली यादव साधु यादव अवधेश यादव मोहसिन खान अमरेंद्र निषाद मनुरोजन यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी सुनील सिंह मिर्जा कदीर वेग दूधनाथ मौर्य मुन्नीलाल यादव किसान सिंह सैंथवार पुरुषोत्तम यादव जितेंद्र सिंह बिंदा देवी अमित सिंह सैंथवार मनोज यादव विश्वनाथ विश्वकर्मा राजकुमारी देवी रुपावती बेलदार जयप्रकाश यादव रामनाथ यादव संजय पहलवान सुमन पासवान कालीशंकर रामलाल यादव राहुल यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई एहतेशाम खान सिंहासन यादव राम लखन पासवान शहाब अंसारी शकील अंसारी सुशीला भारती अशोक यादव राम अजोर मौर्य पंकज शाही दयानंद विद्रोही ओम प्रकाश रामललित यादव देवेंद्र भूषण निषाद कीर्तिनिधि पांडे राजेश यादव श्यामदेव निषाद प्रमोद यादव हरि यादव शैलेंद्र यादव संजय यादव रणजीत पासवान गिरीश यादव रमेश यादव सत्येंद्र गुप्ता कपिल मुनि यादव अख्तर जहां उर्मिला देवी शशिकांत दुबे जावेद खान दिलीप यादव नौशाद भाई हीरालाल यादव खरभान यादव उमाशंकर जायसवाल नारद यादव विक्की निषाद धर्मेंद्र यादव बाबूराम यादव राहुल गुप्ता बिट्टू यादव आजम लारी जितेंद्र यादव सिराजुद्दीन रहमानी रामजीत यादव शिव शंकर गौड़ अनूप यादव मनीष पांडे आफताब सुरेंद्र विनोद विक्रम यादव दिग्विजय पटेल विकास यादव शकील शाही अशोक चौधरी चंद्रभान प्रजापति सुनील आजाद नीलम पांडे रूबी खातून ओम प्रकाश यादव बी के सिंह गविश दुबे मनोज निषाद नंदलाल कनौजिया पतासी देवी गौड दीनानाथ आजाद वीरेंद्र यादव अयूब सिद्दीकी राममिलन पहलवान सुरेंद्र निषाद आनंद राय सोमनाथ यादव जुबेर अहमद गोकुल साहनी आदि मौजूद रहे
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment