Skip to main content

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

मित्र न्यूज़ एजेंसी


"तक्षशिला" के मंच से ऑपरेशन 9 और गाड क्लीनिक का हुआ शुभारंभ


"तक्षशिला" की ब्रांड अंबेसडर बनी श्रीमती 'सुनीता पटेल'


 प्रशासन की योजनाओं को विस्तारित करेगा "तक्षशिला परिवार"- जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन



मित्र न्यूज़ एजेंसी 23.11. 2020।"मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क", जिसे हम "तक्षशिला" के नाम से भी जानते हैं कें द्वारा चलाये जा रहे महा जनजागरण अभियान के तहत आज "बात शहर की" बारहवीं श्रृंखला के अंतर्गत तक्षशिला मंच से मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर, के विजेंद्र पांडियन जी ने तक्षशिला के मंच से विभिन्न समाजसेवियों से वेबीनार के माध्यम से एक वर्चुअल बैठक किया जिसमें उन्होंने कोरोना काल के दौरान प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। इसी क्रम में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा समाजसेवीयों ने शहर में मौजूद विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला, जिसमें अमृता जी ने रोड के किनारे सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारियों के द्वारा मास्क न लगाए जाने के कारण कोरोना से होने वाले संकट की तरफ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं अमानतुल्लाह जी ने विभिन्न धर्म गुरुओं के द्वारा की जाने वाली लापरवाही के बारे में प्रशासन को अवगत कराया इसी क्रम में नवनीत जी ने कोरोना काल में हॉस्पिटलों के द्वारा की जा रही हीला हवाली से भी प्रशासन को अवगत कराया। जिसके जवाब में जिलाधिकारी महोदय ने कोरोनावायरस से खुद को सुरक्षित रखते हुए समाज को इस संकट से कैसे बचाया जा सके इस संदर्भ पर प्रकाश डाला एवं तक्षशिला के मंच से आम जनमानस से यह आह्वान किया कि गोरखपुर की आबादी की तुलना में पुलिस प्रशासन बहुत ही कम है इसलिए आम जनमानस को खुद में ही अपराध से लड़ने के लिए खुद को पुलिस की भूमिका में लाना होगा।
 इसी संदर्भ में और तक्षशिला परिवार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन के  सहयोग के लिए आपको आमंत्रित भी किया जाएगा, जिसका तक्षशिला परिवार ने खुले मन से स्वागत किया। इसी क्रम में शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री शिव शंकर शाही जी ने अपनी संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे विदेशों में भी गोरखपुर का नाम उन्होंने आलोकित किया है तक्षशिला के द्वारा चलाए जा रहे ज्ञान के इस अलख का उन्होंने दिल से स्वागत करते हुए तक्षशिला के प्रयासों की तुलना भविष्य के युग निर्माता के तौर पर किया। इसी के क्रम में श्री रामेश्वर जी ने उनकी कंपनी में मेडिकेयर द्वारा कैसे टेलीमेडिसिन के द्वारा कैसे कार्य किए जाते हैं और दूरस्थ कोरोना पेशेंट के स्वास्थ्य की जांच कैसे होती है और उचित सलाह कैसे दी जाती है बताया। इसी क्रम में आगे बोलते हुए अगले वक्ता की भूमिका में यूनिसेफ के नीरज शर्मा जी ने यूनिसेफ की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला एवं पास्को एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया। क्रम को आगे बढ़ते हुए श्रीमती सुनीता पटेल जी जो जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी भी हैं ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डालते हुए प्रशासन की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के आखिरी चरण में तक्षशिला ने अपनी परंपराओं का निर्वाह करते हुए तथा प्रशासन के आवाह्न पर दीप जी ने सुनीता पटेल जी को उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मित्रम परिवार का "ब्रांड एंबेसडर" नियुक्त किया एवं ऑपरेशन 9 एवं गार्ड क्लीनिक का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का आरंभ अल्पाइन फाउंडेशन की सचिव अमृता राव जी ने गायत्री मंत्र के साथ किया एवं समापन का कार्य समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, "मणि जी" के कुशल निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम के अंत में तक्षिशला के सचिव दीप जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे अमृता जी, रागिनी जी, का अभिवादन किया। एवं मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का अभिवादन एवं वंदन किया ।

   कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में मुख्य भूमिका में मित्रम परिवार, सीआरसी गोरखपुर, जिला प्रशासन गोरखपुर, होप पैनेशिया हॉस्पिटल, एनडीआरएफ, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, अल्पाइन फाउंडेशन, सूयश वेलफेयर फाउंडेशन, अभियान संस्थान, सुधा-संस्मृति-संस्थान, रैक्श फाउंडेशन एवं सीआईबी संस्थान,  सेवा फाउंडेशन, एवं गोपीनाथ इनलाइटनमेंट फाउंडेशन मुख्य भूमिका में रहें।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद यादव, पूजा कुमारी, पवन कुमार, मनीष, रश्मि मिश्रा, देवेश मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, समीर, कविता अरोरा, अंजना मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, कंचन, गौरव नायक, प्रमोद दुबे, अर्चना, दिव्या गुप्ता, मनोज कुमार, अमित कुमार साहनी, बीपी मिश्रा, डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार, रागिनी गुप्ता,आदि लोग सम्मिलित रहे। 

यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होता है।
   अधिक जानकारी के लिए हमारे मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर जानकारी हासिल करें।

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes