पुलिस अधीक्षक सुनीति के कानून व्यवस्था के आदेशों का सख्ती से नगर बिधूना कस्बे में चला हंटर।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट
बिधूना।औरैया क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर का कानून व्यवस्था का हंटर चलते ऐसा देखा कस्बे में ,की सरकार के नियमो का सख्ती से साप्ताहिक बंदी के तहत दुकानो बन्द पूरे कस्बे बिधूना में देखने को मिली।लाजवाब कार्यवाही जितनी प्रसंशा की जाए कम लग रही है।ऐसी कानून व्यवस्था को कायम रखे ।मास्क लागये भी बाइक पर दिखे।सराहनीय प्रयास दोनों अधिकारी का।वही उन्होंने नगर वासियों व दुकानदारो से अपील भी की है कि कल जो भी दुकानें खोले वो दुकानदार अगर बिना मास्क के ग्राहक को समान देते मिले तो उन पर सरकार के अदेशोनुसार 500 रुपया जुर्माना व 10 घण्टे थाने में बैठाए जायेगे और नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही होगी।
Comments
Post a Comment