अलीगढ़, जेएनएन।डी लाइट न्यूज गरीब की आवाज़ से रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार हाथरस से 12 नवंबर को शहर में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आए दंपती के बैग से लाखों के जेवरात व नकदी पार होने के मामले में दस दिन बाद भी पुलिस चोरी गए लाखों के जेवरातों का सुराग नहीं लगा सकी है। पहले जहां पुलिस सीमा विवाद में उलझती रही फिर एसएसपी के निर्देश पर सासनीगेट थाने में मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन पुलिस गायब जेवरों को बरामद करने व चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है।
शादी समारोह में भाग लेने आए थे लालाराम
Comments
Post a Comment