*युवा वैज्ञानिक आनन्द जगदीश चन्द्र बसु विज्ञान दल पदक2020से सम्मानित*
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद ( NCSTC)व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय(DST)भारत सरकार द्वारा तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी देश के प्रमुख वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया जिसमें नवोन्मेष व नवाचार संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का अतुलनीय प्रदर्शन करने वाले एवं नवाचार संस्कृति को हीअपने जीवन का उद्देश्य बनाने वाले उप्र के सुलतानपुर जनपद के अखण्ड नगर क्षेत्र के निवासी आनंद पाण्डेय को जगदीश चन्द्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020से सम्मानित किया गया जिनके कई उत्पादों को भारत सरकार द्वारा पेटेंट भी किया जा चुका है ।जिससे जिले व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है ।
Comments
Post a Comment