*वैज्ञानिक विधि से होगा किसानों के फसलों से दूना लाभ :कमलेश पासवान*
*किसान देश का ऋण : बांसगांव सांसद*
भलुअनी ब्लाक परिसर में कृषि मेला के मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान रहे।
भलुअनी ब्लाक के सभा कक्ष में सर्व प्रथम कमलेश पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक ऐ० के० मिश्रा ने बताया कि कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा विशेष छूट दिया जाता है। आप सभी लोग खेत में पराली को जलाए नहीं उसे खेत में जोतवा दे। कमलेश पासवान ने कहा कि किसान बिल केन्द्र सरकार द्वारा आप सभी के बीच में लाया गया है जिसको वैज्ञानिक विधि के कृषि यंत्रों द्वारा किसान अपनी फसल को दूना उपज कर सकते हैं और अपनी फसल को बिचौलियों के हाथों में न बेचकर सीधे बाजार में बेच सकता है। किसान बिल किसानों के हित में रखकर बना है। क्योंकि मेरा देश किसान प्रधान देश है। इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशस्तीकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,अंगद तिवारी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ,अष्टभुजा श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, ओपी यादव, पप्पू यादव,अंजित पासवान, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित सैकड़ो किसान व दिब्यनगजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment