*कादीपुर थाना के अंतर्गत आए दिन हो रहे हैं क्राइम SC ST होने के बाद भी नहीं हो रही है गिरफ्तारी*
सुल्तानपुर जिला के कादीपुर तहसील के लक्षमणपुर ग्राम सभा के निवासी सत्येन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह ने एक शादी समारोह में किये हर्ष फायरिंग कर दहसत फैलाने का काम कर रहे है यही नहीं कुछ माह पहले (05/10/2020)को सत्येद्र के खिलाफ sc st का भी मुकदमा है दर्ज,पर दुर्भाग्य सुल्तानपुर पुलिस अभी तक नही कर सकी है सत्येंद्र उर्फ गप्पू सिंह को गिरफ्तार क्यों इसके पीछे क्या राज है क्या हमारे पुलिस प्रशासन आला अधिकारी गिरफ्तारी नहीं करना चाहते हैं या पैसे के बल पर गिरफ्तारी नहीं हो रही है गरीब व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने पर कादीपुर कोतवाल तत्काल गिरफ्तारी करते हैं पैसे वालों को क्यों छोड़ रखे हैं इसका जवाब कौन देगा।
Comments
Post a Comment