*जिला मजिस्ट्रेट ने किया पांच लोगों को जिला बदर।*
पांच जिला बदर व चार को थाना में हाजिरी के आदेश।समाचार अवधेश कुमार सिंहरिपोर्टर कानपुर मण्डल की औरैया से रिपोर्ट।
औरैया _जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा गुरूवार को पांच लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही की गयी। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रतिवादी राजीव उर्फ अंशू यादव थाना औरैया, छोटू थाना सहायल, चांद मोहम्मद थाना बिधूना, राजू थाना अयाना एवं छोटे थाना बिधूना को 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्काषित करने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होने प्रतिवादी विनीत कुमार उर्फ अजीत थाना औरैया, आकाश थाना दिबियापुर एवं अनिल थाना अयाना को 6 माह तक प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह में रविवार को सांय 6 बजे तक एवं विमल तिवारी थाना बेला को छः माह तक प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को सांय 6 बजे तक हाजिर होने के आदेश दिये, आदेश का अनुपालन न करने पर जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित थानाध्यक्षों को उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम कर धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।_
Comments
Post a Comment