*सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार नितेश सिंह ने फीता काटकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स*
*शुभम द्विवेदी जिला संवाददाता अयोध्या*
रुदौली।
जिले के रुदौली विधानसभा स्थित ग्राम सभा नरौली में राजा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार नितेश सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। श्री सिंह जी के ग्राउंड में पहुंचते ही मौजूद सभी खिलाड़ी व दर्शक खुशी से झूम उठे व सभी ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। श्री सिंह जी ने सभी का आभार जताया व क्रिकेट मैदान में उतरकर खिलाड़ियों के बीच हाथ भी आजमाया व एक दो बड़े शॉट भी लगाये। सामाजिक कार्यकर्ता ने बारी-बारी से दोनों टीमों के प्लेयर्स का परिचय भी जाना। टांडा खुलाशा इंडियन टीम के कप्तान अलीशान व महमूद मऊ स्पोर्टिंग क्लब टीम के कप्तान आमिर के साथ सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। काफी उत्साहवर्धन के साथ तमाम दर्शक मौजूद रहे और तालियां बजाकर खिलाड़ियों का मनोबल भी बड़ा रहे थे। पहला मैच टांडा खुलासा व महमूद मऊ के बीच खेला गया। श्री सिंह जी के साथ नरौली निवासी इंजीनियर मुस्ताक अहमद समीर खान हिमांशु गुप्ता लवलेश यादव ग्राम प्रधान सुरेश यादव जावेद खान अफजल खान चांद खान असरान शादाब खान मुजम्मिल नूर आलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment