* गोरखपुर ई डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में गोरखपुर जिला अधिकारी द्वारा किया गया मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के द्वारा कोविड-19 मरीजों का निशुल्क जांच शिविर का शुभारंभ।*
कोविड-19 महामारी के द्वारा जो
मरीजों कोविड पॉजिटिव है और वह जिला स्वास्थ्य विभाग के हॉस्पिटल एवं लैबोरेट्री में जाने में असमर्थ है उनको घर बैठे स्वास्थ्य जांच के लिए ब्लड सैंपल कलेक्शन करने के लिए मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया इसमें जो व्यक्ति घर पर होम आइसोलेटेड है उनके लिए टीम मेडिवर घर से ब्लड सैंपल कलेक्ट करेगी और जांच करके रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग एवं कोविड कमांड सेन्टर के साथ-साथ मरीज को भी दी जाएगी अभी शुरुआत में सी आर पी जांच की जा रही है उसके बाद जिस मरीज को किसी और जांच की जरूरत होगी उसकी सूची कोविड कमांड सेन्टर के होम आइसोलेशन नोडल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल एव सहयोगी ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नीरज कुमार श्रीवास्तव एवं
एवं आर. आर. टी. टी के नोडल डाक्टर एस एन त्रिपाठी अरबन,एस के सिंहा ग्रामीण के द्वारा डॉ नंद कुमार (ए सी एम ओ) आदेश करेंगे उनकी
जांच की जाएगी, इस कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के जाँच शिविर का उद्घाटन इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में किया गया। मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल जिसने गोरखपुर में सबसे पहले 74 डॉक्टरों की टीम के साथ फ्री टेलीकंसल्टेशन किया गया था, और रोजाना सौ से सवा सौ मरीजों को लॉक डाउन में स्वास्थ्य परामर्श कराया गया था।कोविड कमांड सेन्टर होम आइसोलेशन नोडल सुनीता पटेल एवं सहयोगी नीरज श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 15000 होम आइसोलेशन मरीजों का एक फार्मेट के अनूरूप टीम बात कर जानकारी प्राप्त करते थे लक्षण , स्वास्थ्य की स्थिति,श्वसन दर ,डाक्टर की, आवश्यकता,दवा की उपलब्धता कम्लीट ब्लड काउंट ,सी पी स्कोर सी आर पी आदि की जानकारी प्राप्त करते थे और उसके अनुसार मरीजों को सुबिधाये उपलब्ध करायी जाती थी और गम्भीर एवं को-मार्विड मरीजों भर्ती भी कराया जाता रहा है, अब मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के सहयोग से जाच रिपोर्ट मिलने पर मरीजों की और बेहतर देखभाल हो सकती हैं आज उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहे गणेश शंकर यादव (ए सी.एम.ओ.), सुनीता पटेल(डिप्टी डी.एच.ई.आई.ओ.)बलजीत सिंह (डी.एफ.ओ.) के साथ-साथ मेडिकल हॉस्पिटल की टीम रामेश्वर मिश्रा, विजय यादव, लियाकत, मुरली, एवं शिव त्रिपाठी के साथ साथ ई डी एम नीरज श्रीवास्तव जी का विशेष सहयोग रहा । इसमें व्यक्ति इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबरों 0551-2201796/2202205, 9532041882,9532797104 परकॉल करके या मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के नंबर 7084001122 कॉल कर सकता है जिससे उसकी सहायता की जायेगी । नीरज श्रीवास्तव (ई.डी.एम.), Mob no 9451065121
Comments
Post a Comment