*मंडलायुक्त ने चरगावां ब्लाक के बू्थ का निरीक्षण किया*
*चरगावां बूथ पर किसी तरह की नहीं होगी कोई समस्या: सुनील पासवान*
गोरखपुर के मंडलायुक्त जंयत नार्लीकर ने एमएलसी चुनाव को लेकर चरगावां विकास खण्ड पर बने बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
गोरखपुर के मंडलायुक्त जंयत नार्लीकर ने एक तारीख को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर चरगावां विकास खण्ड कार्यालय पर बने बूथ का निरीक्षण किया और कहा कि यहां पर बू्थ पर किसी भी तरह कोई समस्या नहीं रहना चाहिए । सभी वोटरों को सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करने के लिए ध्यान देने के लिए कहा । चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि इस बूथ पर किसी तरह कोई समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ० संजीव दीक्षित ,कानूनगो घनशयाम शुक्ला,खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी,एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा , बृजेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment