*मांधाता में गरीबों के मसीहा अशोक भट्ट ने किया 200 कंबल का वितरण*
--------------------------------------------
*प्रतापगढ़*- विकासखंड मांधाता के अशोक भट्ट ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीबों में 200 कंबल वितरण किया, आपको बता दें की कंबल वितरण के समय क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोग वहां उपस्थित रहे,और समस्त ग्राम वासियों क्षेत्रवासियों के सामने कंबल वितरण किया गया जिसमें गरीबों के अंदर एक खुशी की लहर देखने को मिली, क्योंकि यह कंबल वितरण ठंड के शुरू महीने में हो गया, जिससे पूर्णत: गरीब अस हायो को उसका लाभ मिला, उस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बाबा अमरनाथ शर्मा, भावी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी सुशील शर्मा गुडुरू, मनोज भट्ट अध्यक्ष भट्ट ब्राह्मण महासभा प्रतापगढ़, मनोज शर्मा समाजसेवी, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment