प्रेस विज्ञप्ति
संविधान दिवस पर सी.आर.सी. ने आयोजित किये कई कार्यक्रम।
कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए सी.आर.सी. गोरखपुर ने आज संविधान दिवस मनाया। भारत सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुए सी.आर.सी. में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन तथा आॅफलाइन संगोश्ठी का आयोजन किया गया। आॅफलाइन प्रतिभागियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। आॅफलाइन संगोश्ठी को सी.आर.सी. गोरखपुर के विषेशज्ञ रवि कुमार, अमित कच्छप, राजेष कुमार यादव तथा नागेन्द्र पान्डेय ने संबोधित किया। श्री अरविन्द कुमार पान्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापति किया। संविधान दिवस पर तीसरे कार्यक्रम में एक आॅनलाइन वेविनार का भी आयोजन किया गया। वेविनार को गोरखपुर विष्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो0 अहमद नसीम ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम मंे आॅनलाइन तथा आॅफलाइन माध्यम से 150 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।
सी.आर.सी. गोरखपुर के निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी ने वेविनार को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संविधान में लिखित विशयों के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जिससे वे अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग हो सकें।
Comments
Post a Comment