"आत्म निर्भर भारत" अभियान के परिकल्पना को मूर्त रूप दे रहा है एसआरएस इंटरप्राइजेज- रवि किशन
यस. आर. यस. इंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान "आत्म निर्भर भारत" के अंतर्गत वोकल फार लोकल की परिकल्पना को प्रोत्साहित करने आये, बतौर मुख्य अतिथि सांसद गोरखपुर, रविकिशन शुक्ला ने कहा कि यह सेंटर माननीय प्रधानमंत्री जी की विराट सोच और परिकल्पना का हिस्सा है जिसे यह साकार रहा है। जिसमें लोकल ब्रांड को प्रमोट कर हम रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं और अपने लोकल सामानों की ब्रांडिंग कर उसे बड़े बड़े पैमाने बाहर के देशों में बाजार की मांग के अनुसार पहुंचा सकते हैं एसआरएस इंटरप्राइजेज द्वारा यह अनुकरणीय कदम जो उठाया गया है यह माननीय प्रधान मंत्री जी की सोच के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की परिकल्पना "मिशन शक्ति" और "नारी सशक्तिकरण" दोनों को ही साकार कर रहा है। जिससे समाज को निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा। आज देश वैश्विक संकट कॉल कोविड-19 के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में इस तरह के साहसिक कदम सराहनीय है। एक सांसद और जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं सदैव ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने आगे बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करता रहूंगा।
कार्यक्रम का आयोजन न्यू शिवपुरी कालोनी रुस्तमपुर में हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जयंत श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 65 के पार्षद श्री चंद्र प्रकाश पूर्व गोली सिंह, संगम आई हॉस्पिटल के डॉ वाय सिंह, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, इस अवसर पर यसआरयस इंटरप्राइजेज, कंपनी के ऑनर शुभम पाण्डेय, शशिकांत पाण्डेय सपना पाण्डेय गौरव पाण्डेय, रूबी पाण्डेय, कुसुम लता पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, जयंत श्रीवास्तव, इत्यादि लोगो ने उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment