*नाबार्ड शरद मेला 2021*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 20 दिसम्बर 2021राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास नाबार्ड के सहयोग से शरद मेला 2021 के अंतिम दिन राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोरखपुर के प्रांगण में बहुत बडी संख्या में आमजनमानस की भागीदारी रही। दिनांक 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया । 20 दिसंबर 2021 को मुख्य अतिथि नाबार्ड के डायरेक्टर श्री डी. यस. चौहान और लखनऊ डिविजन की नाबार्ड की अधिकारी प्रेरणा मैम उपस्थित थीं।इस शरद मेला में विभिन्नसमूह ग्रुपऔर सहकारी समितियोंका उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। नाबार्ड के डायरेक्टर ने बताया कि इन समूह ग्रुपों का जो भी उत्पाद है , उच्चकोटि का है। वस्तुओं का विक्रय किसी ग्रुप समूह का कम हुआ या अधिक उसमे हमे निराश होने कि जरूरत नहीं है। हमे अपने काम को निष्ठा पूर्वक करते रहना चहिए। हम इन समूह ग्रुप को प्रोत्साहित करने के लिए इन लोगों को उचित प्लेटफार्म स्थापित कर रहे हैं। इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद निश्चित रूप से उत्कृष्ट कोटि के हैं ।इन लोगों के द्वारा जो हमें प्रेरणा मिली उसको हम एक उचित आयाम देने का प्रयास करेंगे। आप लोगों के लिए बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे जहां बनाए गए उत्पादों का क्रय विक्रय किया जा सके ।जिससे उनको उचित पारिश्रमिक मिले और लोगों के लिए हम रोजगार सृजन करा सके।नाबार्ड की लखनऊ डिविजन की अधिकारी प्रेरणा मैम ने महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की कोटि कोटि प्रशंसा की आपने बताया कि वास्तव में इनके बनाए गए उत्पाद उच्चकोटि के हैं । इस प्रकार के आयोजनों से अपने अंदर की छिपी प्रतिभा बाहर आ जाती है। इस अवसर पर सभी समूह ग्रुपों को सर्टिफिकेट दिया गया। शरद मेला में आए हुए एक ऊर्जावान, युवा महिला लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत गीता समूह की अध्यक्ष श्रीमती दीपिका सिंह के बनाए गए पेंटिग के उत्पादो को काफ़ी प्रसंशा मिली। मेले में अनेक माताओं बहनों की सराहनीय भूमिका रही। लोगों ने क्रय विक्रय किया। इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को इन्होंने देखा। यह महिलाएं किस प्रकार इन उत्पादों को बनाती हैं, और लोगों को रोजगार प्रदान करती हैं। जिससे महिलाएं और छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके। हम लोग इन महिलाओं के जोश और जज्बे को हम पहचाने ।शासन प्रशासन की तरफ से इनको भरपूर सहयोग मिले । जिससे ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें और लोगों को रोजगार परक शैक्षिक वातावरण प्रदान कर सकें ।इसके लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष, चाइल्डलाइन संस्था अनेक समाजसेवी संस्थाओं को हम दिल से हार्दिक बधाई देते हैं। जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं को एक मंच पर लाकर खड़ा किया। हम इनको दिल से बधाई देते हैं । शरद मेला में नाबार्डके पदाधिकारी मुकुल जी, दीप्ति जी, बृजनंदन जी, अब्दुल हमीद, मधु राठौर, विनीता श्रीवास्तव, नीलम पांडेय, रामशरण मणि त्रिपाठी,अन्नु सिंह, अनिता मिश्रा, चाइल्ड लाइन के पधाधिकारी, सत्यप्रकाश , सुनील मणि त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment