रंजिश में युवक पर हमला कर किया लहू-लुहान,जाते जाते बाइक की डिग्गी में रखा 15000 रुपये भी निकाल ले गए इलाकाई दबंग।
मामला मान्धाता थाने के अंतर्गत भगवतगंज बाजार का है। जहां दिनांक 20/12/221 की सुबह करीब 9.30 बजे का है। जानकारी के अनुसार महमदपुर निवासी विजय प्रताप सिंह घर से कनिस्ता(रगौली) अपने इट भठ्ठे के कोयले के लिए अपने पार्टनर को पैसे देने जा रहे थे, वो जैसे ही भगवतगंज बाजार SBI ग्राहक सेवा केंद्र के सामने पहुंचे ही थे कि एकाएक बाइक से आकर अनिल कुमार सिंह उर्फ नम्बरी सिंह पुत्र स्व.गौरीशंकर सिंह तथा दिलीप सिंह पुत्र नागेंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम हरिचेतपुर थाना मान्धाता ने लात घूँसों से ताबड़तोड़ हमला कर गाली देते हुए मारने पीटने लगे एकाएक हुए हमले से पीड़ित कुछ समझे बिना अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावर पिस्टल निकाल कर दौड़ा लिए ,किसी तरह पीड़ित ने भाग कर अपनी जान बचाई ।
वापस लौटते समय हमलावर पीड़ित की बाइक की डिग्गी में रखा 15000 रुपये भी निकाल ले गए ।
Comments
Post a Comment