गोरखपुर 26 दिसंबर 2021 ।
आज *विवेकानंद सेवा मिशन द्वारा संचालित संस्था महंत /पुजारी विद्वत समाज के सौजन्य से मोहल्ले वासियों की प्रयास से शिव मंदिर, मिर्जापुर में गौ कथा का आयोजन हुआ ।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 26 दिसम्बर 2021विवेकानंद सेवा मिशन द्वारा संचालित संस्था महंत पुजारी विद्वत समाज के सौजन्य से मोहल्ले वासियों की प्रयास से शिव मंदिर, मिर्जापुर में गौ कथा का आयोजन हुआ । कथा वरिष्ठ चिकित्सक व विवेकानंद सेवा मिशन के प्रभारी स्वामी डॉ विनय जी के मुखारविंद से कहीं गई।इस कथा में स्वामी जी ने कहा की बिना गौ माता के सनातन धर्म की कल्पना बेबुनियाद है।गौमाता से स्वास्थ्य ,पर्यावरण , कृषि और चरित्र की रक्षा होती है ।गौ माता एक चलता- फिरता हॉस्पिटल है ।भगवान कृष्ण ने गौ माता को अपने साथ इसीलिए रखा था की लोग अपनी रक्षा कर सकें।
स्वामी जी ने कहा गौ सेवा करने वाले का साम्राज्य का विस्तार होता है ,उस घर में शांति आती है।घर में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर का विकास तेजी से होने लगता है।
कार्यक्रम की समाप्ति पर माता की आरती की गई और प्रसाद का वितरण हुआ।स्वामी जी ने बताया कि अगर अपने जीवन को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो गौ उत्पाद का प्रयोग बहुत जरूरी है। गौ टेक्नोलोजी से आम जनता लाखो रुपए महीने कमा सकता है।
इससे आपदा समाप्त होगी और कोरोना आदि विमारिया आसानी से समाप्त हो जायेगी।कथा के बाद कुछ भक्तो ने साधना में भाग लिया।कथा में सुमन दुबे, ममता अग्रवाल, सुशीला विश्वकर्मा, इंदिरा यादव ,पूनम गुप्ता ,तारा गुप्ता ,रुकमणी पांडे एडवोकेट ,अमित कुमार मिश्रा, आदित्य सच्चिदानंद मिश्रा, महंत राजन दास ,महंत भगवान दास ,महंत विनय त्रिपाठी, डॉ हरीश चंद्र सिंह, सुप्रिया श्रीवास्तव, उत्तम अग्रवाल, पुष्पा सिंह ,ममता अग्रवाल ,मीरा , सिब्बन लाल, मनीष पासवान,तारा, शीला, शांति देवी ,विमला देवी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment