*फर्जी मुकदमा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कराया गया,जिसे लेकर जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला*, *रिपोर्टर-बी.पी. मिश्र* गोरखपुर 31 दिसम्बर 2021राजमन राय ट्रांसपोर्ट नगर में उन काकांप्लेक्स है,जिसे पिछले लोकसभा चुनाव मेंकांग्रेस से प्रत्याशी रहेमकसूदन तिवारीजिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय निर्मला पासवान के ऊपर अनर्गल तरीके से राजमन राए द्वारा थाना राजघाट मेंकिराया ना देने का इल्जाम लगाते हुए फर्जी मुकदमा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कराया गया,जिसे लेकर जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला, राजमन राय ट्रांसपोर्ट नगर में उन काकांप्लेक्स है,जिसे पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे मकसूदन तिवारी के कहने पर कार्यालय चलाने के लिए दिया गया था। जब मीटिंग होती थी तो वह मीटिंग में बैठा भी करते थे। उनका बेटा राजू राय जिला कांग्रेस कमेटी मेंसचिव के पद पर स्थापित है। और साथ ही साथ ग्रामीण विधानसभा से टिकट भी मांग रहे हैं जिला अध्यक्ष का कहना है कि टिकट का देने का काम शीर्ष नेताओं का है ना कि मेरा यह हमारी बात लगता है कि राय साहब को बुरी लग गई और हमें फर्जी मुकदमे में फंसाने का काम किया है। इसके बावजूद हम उनसे मिलने उनके कंपलेक्स पर गए और हमने कहा कि नाराजगी छोड़िए हमारी उसमें 150 कुर्सी कंप्यूटर और तमाम सामग्री मौजूद है ।हमें दे दीजिए यह सुनकर हमें वह भद्दी भद्दी गाली देने लगे जातिसूचक का इस्तेमाल किया और हमें भगा दिया। और कहां चली जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। इसी क्रम में मैं आज एसएससी से सारी बातों को बताया और उन्हें अपने तरफ से एक एप्लीकेशन भी दिया कि उन पर मुकदमा कायम कर तत्काल कार्रवाई की जाए और यदि हम ने कार्यालय किराए पर लिया था तो राजमान राय साहब उसका एग्रीमेंट दिखाएं एक महिला दलित होने के नाते हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। हमने एसएसपी महोदय से कहां की फर्जी मुकदमे को स्पंज कराया जाए और हमारा मुकदमा उन पर लिखा जाए यह जांच का विषय है जांच भी करा ली जाए किसी के फरजी कागज दे देने से फर्जी मुकदमा कायम नहीं किया जाता है, ऐसी स्थिति में थाना राजघाट के इंपेक्टर की भुमिका संदिग्ध नज़र आ रही है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मिश्रा जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देकर कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। उनके संगठन को बदनाम करने का काम राजमल राय द्वारा किया जा रहा है यह उचित नहीं है ।हमारी इस बात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अपने संज्ञान में लें, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहां की इस तरह का अनर्गल इल्जाम लगाने से पहले सोचना चाहिए था। किसका लड़का कमेटी में है और स्वयं खुद को जब कोई बड़ा नेता आता था तो आकर बैठते थे हम सब उन्हें सम्मान देते थे ।लेकिन इस तरह का घुणित कार्य की उम्मीद नहीं थी,मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता,तौकीर आलम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन, राकेश यादव संजू सिंह सोनू, घटोत्कच शुक्ला विवेक सिंह, स्नेह लता गौतम राजेश तिवारी, राकेश राम त्रिपाठी, अनिल सोनकर, महेंद्र नाथ मिश्रा, गणेश मिश्रा राजेंद्र यादव, गोपाल गांधी ज्ञान कुमार पांडे, परवेज अख्तर सुनिता यादव, आकाश मिश्रा, सुखराम यादव, प्रेम नारायण श्रीवास्त अली हुसैन, प्रेम प्रसाद गणेश मिश्रा, डॉक्टर संजय मिश्रा राकेश श्रवण पांडे, श्रीप्रकाश सिंह, संजय जयसवाल धर्मराज चौहान संतोष कुमार मिश्र अनुराग पांडे संजय कुमार सिंह, चंद्रेश कुमार सिंह , गब्बू लाल प्रजापति, कृष्ण मोहन दुबे, एसपी सिंह शीबू खान, अशोकधर दुबे, सुरेंद्र कुमार,आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment