*ललित कला महोत्सव में नाटक आपन माटी आपन देश का हुआ मंचन* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 25 दिसम्बर 2021 महात्मा गांधी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम ललित कला महोत्सव नाट्य प्रतियोगिता में दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आकाश श्रीवास्तव लक्ष्य ग्रुप द्वारा नाटक आपन माटी आपन देश का सफल मंचन करके प्रथम विजेता साबित हुई तथा दूसरी टीम संभव कला मंच नाटक अब ऐसा ही होता है निर्देशक सौरभ चौधरी की टीम दूसरा स्थान प्राप्त की ।
दोनो ही नाटकों में ध्वनि संचालन का काम किया आकाश गोंड ने ।
Comments
Post a Comment