*सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी कीअध्यक्षता में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 15 दिसम्बर 2021संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव नेसमाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई ।संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ,तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा किसरदार पटेल का कद बहुत बड़ा है।देश को एक करने में सरदार पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई है।सरदार पटेल ने देश को एक किया लेकिन अब कुछ ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं। इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम ,अखिलेश यादव ,जितेंद्र सिंह, मैंना भाई, तेरस यादव, विकास चंद्र यादव ,शंभू नाथ साहनी, सोमनाथ यादव, बिंदा देवी, प्रविंद यादव ,मोहम्मद सलीम, अंकित यादव, सलाउद्दीन, राम भजन, बेलदार ,बल्लभ सहाय आदि मौजूद रहे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment