*दिव्यांग बच्चों की मनोसामाजिक चुनौतियां विषय पर सी.आर.सी. गोरखपुर में आयोजित हुई ऑनलाइन ई-परामर्श श्रृंखला की 151वीं कड़ी।*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 13 दिसम्बर 2021सी.आर.सी. गोरखपुर में दिव्यांग बच्चों की मनोज सामाजिक चुनौतियां विषय पर ई-परामर्श श्रृंखला 151 का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में मनो शांति मेंटल हेल्थ केयर वाराणसी की निर्देशिका सह नैदानिक मनोवैज्ञानिक शिवांगी श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग जनों में वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की मनो सामाजिक चुनौतियां बनी हुई है। इनको दूर करने हेतु उचित परामर्श सहयोग मानसिक स्वास्थ्य क्षमता संवर्धन कार्यक्रम इत्यादि से जोड़ा जाना नितांत आवश्यक हो गया है। इसी कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार यादव पुनर्वास अधिकारी ने अभिभावकों के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को सम्माननीय वक्ता के समक्ष रखकर उनकी विशेषज्ञता का लाभ दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने किया। सभी के प्रति श्री नागेन्द्र पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशेष शिक्षक अरविंद कुमार पांडे आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment